Breaking News

फाइनल मैच में स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु ताइवान की ताई जू यिंग से  गईं पराजय

फ्रेंच ओपन 2019 महिला एकल के क्वॉर्टर फाइनल मैच में भारतीय स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु ताइवान की ताई जू यिंग से पराजय गईं.  74 मिनट चले इस खेल में यिंग ने सिंधु को 16-21, 26-24, 17-21 से हराया.

सिंधु  ताइवान की यिंग के बीच मुकाबला रोमांचक रहा. सिंधु पहले 18 मिनट में ही 1-0 से यिंग से पीछे रहीं. दूसरे सेट में सिंधु की मजबूत आरंभ के साथ 8-5 की लीड ली, लेकिन यिंग ने फिर सेट में जबरदस्त वापसी करते हुए अपना सुरक्षात्मक खेल जारी रखा.

कुल 24 मिनट चले फाइनल सेट के मुकाबले में सिंधु भरसक प्रयासों के बावजूद यिंग से दूसरा  सेट 17-21 से पराजय गईं. इसके साथ ही सिंधु की 700,000 डॉलर की इनामी फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नमेंट के महिला एकल की चुनौती समाप्त हो गई.

बता दें कि इससे पहले सिंधु ने प्री-क्वार्टरफाइनल में सिंगापुर की खिलाड़ी येओ जिया मिन को सीधे सेटों में हराया. सिंधु ने इस मैच में 21-10  21-13 से जीत दर्ज की थी.

About Samar Saleel

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...