आज पूरा देश फादर्स डे सेलिब्रेट कर रहा है. फादर्स डे के मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर भोजपुरी सिनेमा तक के स्टार्स अपने पिता के लिए प्यार जाहिर कर रहे हैं. इस लिस्ट में सारा अली खान, आलिया भट्ट समेत भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का भी नाम शामिल हैं. रानी ने सोशल मीडिया पर फादर्स डे के मौके पर एक भावुक कर देने वाली पोस्ट लिखी है. रानी की पोस्ट पर उनके फैन्स भी अपना दुख जाहिर कर रहे हैं.
रानी ने लिखा- ”पापा के लिए, आप जहां भी हैं खुश रहिए, आप हमारे दिल में हमेशा रहेंगे. लव यू पापा, ये आपके सामने नहीं बोल पाई क्योंकि वक्त ही नहीं मिला आपके साथ समय बिताने का. जब आप थे तब कार्य में लगी रही. कम आयु में ही कार्य में इतना फंसी रही कि आपके साथ समय बिता ही नहीं पाई. सॉरी पापा, काश उस वक्त भी स्मॉर्ट फोन का जमाना होता तो 100 फोटोज़ होती आपके साथ मेरी. आपके साथ एक भी तस्वीर नहीं है मेरे पास. आपको बहुत याद करती हूं. हैप्पी फादर्स डे!”