आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) ने बॉयफ्रेंड मिशाल किर्पलानी (Mishaal Kirpalani) के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की हैl इसमें उनके बीच की बॉन्डिंग देखी जा सकती हैंl
दोनों एक दूसरे को कितना प्यार करते हैl इसका अंदाजा इस फोटो से लगाया जा सकता हैंइस फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इरा खान ने लिखा है, ‘सब कुछ अच्छा हो जाएगाl’ इसके बाद सोशल मीडिया पर इनके फैन्स ने इस फोटो को हाथों-हाथ लिया है वउनपर जमकर कमेंट व लाइक किए हैंl इरा खान ने जून के महीने में इस बात की ओर संकेत कर दिया था कि वह मिशाल किर्पलानी को डेट कर रही हैंl
जब वह अपने फैन्स के साथ बातें कर रही थीl तब उनसे किसी ने पूछा था कि क्या वह किसी को डेट कर रही हैंl इसपर अपनी बात रखते हुए इरा खान ने दोनों की एक फोटो शेयर कर अपने संबंध को सार्वजनिक कर दिया थाl
हाल ही में इरा के जन्मदिन पर मिशाल ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘जन्मदिन की शुभकामना बेब, तुम सीधी होंl तुम जन्मदिन के पोस्ट से ही खुश हो जाती होंl मैं अपने जन्मदिन पर तुम्हारे साथ नेटफ्लिक्स का 140 मिलियन का कंटेट देखना चाहता हूंl’ इसके अतिरिक्त इन दोनों ने वलेंटाइन डे पर भी अपनी एक साथ कई फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर की हैl जोकि बड़ी तेजी से वायरल हुई हैं
एक साक्षात्कार में आमिर खान ने बताया था कि इरा खान को फिल्म बनाने में अधिक दिलचस्पी है तो वह ऐसा करती नजर आ सकती हैl