Breaking News

भूकंप के जोरदार झटको से हिल उठा उत्तरी पाक, 26 लोगों की हुई मौत

उत्तरी पाक में मंगलवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे. जिसमें करीब 26 लोगों के मृत्यु हो गई, वहीं जान-माल को भी बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा. जिसके बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर शादाब खान ने श्रीलंका के विरूद्ध होने वाली आगामी सीरीज की पूरी मैच फीस भूकंप प्रभावितों की मदद के लिए देने की घोषणा की है. उनके अतिरिक्त पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भी लोगों से आपदा प्रभावित लोगों की दिल खोलकर मदद करने की अपील की है. दोनों खिलाड़ियों ने ये बात ट्वीट करते हुए कही.

भूकंप प्रभावितों के लिए किए अपने ट्वीट में शादाब खान ने लिखा, ‘मैंने पाक वि। श्रीलंका सीरीज से मिलने वाली मेरी पूरी मैच फीस को पाक में आए भूकंप प्रभावितों को देने का संकल्प लिया है. आइये आवश्यकता के वक्त हम अपने भाइयों व बहनों की मदद करने की प्रयास करते हैं.’

अफरीदी ने भी की अपील

शाहिद अफरीदी ने किए अपने ट्वीट में लिखा, ‘भूकंप के बारे में पता चला, बेहद दुखद खबर. कृपया प्रभावित लोगों की खुले दिल से मदद करें. सभी प्रभावितों व पीड़ितों के साथ मेरी प्रार्थनाएं हैं, भगवान सबका भला करे.’

पीओके में हुआ जान-माल का भारी नुकसान

भूकंप के झटकों का सबसे ज्यादा प्रभाव पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर) के मीरपुर में देखा गया, जहां इसकी वजह से 26 लोगों की मृत्यु हुई व 300 से ज्यादा लोग घायल हैं. यहां इसकी तीव्रता 5.8 नोटिस की गई. जाटलान में भूकंप से सड़कों में बड़ी दरारें पड़ गईं व इससे चलती कारें, बसें व अन्य वाहन उसमें धंस गए. वहीं, यहां स्थित नहर का पानी 20 गांवों में घुसने का खतरा पैदा हो गया है. कई इमारतें भी क्षतिग्रस्त हुईं. भूकंप ने इस्लामाबाद, पेशावर, रावलपिंडी, लाहौर, सियालकोट, सरगौधा, चित्राल, मालखंड, मुल्तान समेत 22 शहरों को हिला दिया है. झटके 8 से 10 सेकंड तक महसूस किए गए.

वनडे व टी20 मैचों की होगी सीरीज

पाकिस्तान दौरे पर श्रीलंकाई टीम 27 सितंबर से 9 अक्टूबर के बीच वनडे व टी20 सीरीज खेलेगी. इस दौरान कराची के नेशनल स्टेडियम में 27 सितंबर, 29 सितंबर व 2 अक्टूबर को तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी. इसके बाद लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 5, 7 व 9 अक्टूबर को तीन मैचों की टी-20 सीरीज होगी

About News Room lko

Check Also

अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करने वाले भारतीय नागरिक की मौत, गिरफ्तारी के बाद हिरासत केंद्र में थे

अवैध तरीके से अमेरिका आने वाले भारतीय नागरिक की अटलांटा में मौत हो गई। संघीय ...