Breaking News

Sultanpur : डीएम व एसपी ने लॉक डाउन का जायजा लिया

सलतानपुर। शनिवार को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा नोबल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु लॉकडाउन के दौरान नगर क्षेत्र में मेडिकल टीमों द्वारा किए गए सर्वे का निरीक्षण करते हुए गलियों में पैदल भ्रमण कर लॉक डाउन व कानून व्यवस्था का जायजा लिया गया।

उन्होंने चार सदस्यीय मेडिकल टीम द्वारा सुलतानपुर शहर के क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों से उनके और परिवारजनों के स्वास्थ्य के सम्बन्ध में सर्वे किया गया। डाकखाना चौराहा, खैराबाद, अन्नू चौराहा, बाघमण्डी चौराहा, शाहगंज चौराहा आदि स्थानों पर भ्रमण कर ड्रोन के माध्यम से सील किए गए क्षेत्र की हर एक गतिविधियों पर सतर्क नजर रखी रखते हुए व लाउडहेलर के माध्यम से सभी नगर वासियों से भी अपील की गयी कि लॉक डाउन व सोशल डिस्टोन्सिग पालन करें। मात्र आवश्यक कार्य हेतु ही अपने घरों से बाहर निकले व कार्य पूर्ण हो जाने पर तत्काल अपने घर वापस चले जाये।

रिपोर्ट-संतोष पांडेय

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...