महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दो मुस्लिम युवकों से जबरदस्ती ‘जय श्री राम’ कहलवाने का मुद्दा सामने आया है. बताया जा रहा है कि सोमवार को आजाद चौक पर कुछ लोगों ने दो लड़कों से जबरदस्ती जय श्री राम कहलवाने की प्रयास की.
हमारे मना करने पर उन्होंने हमें पीटा तो नहीं लेकिन हमें धमकी दी व वहां से भाग गए. घटनास्थल पर लगे कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई. शांति बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस इलाके में उपस्थित है.
औरंगाबाद के पुलिस कमिश्नर चिरंजीवी प्रसाद ने बोला कि मुद्दे की जाँच की जा रही है. मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि अफवाहों पर ध्यान न दें. हमने एक एफआईआर दर्ज कर ली है वहम निष्पक्ष रूप से मुद्दे की जाँच करेंगे.