Breaking News

मोदी सरकार के टीकाकण अभियान में इन राज्यों ने निभाई अहम भूमिका, कोरोना केस में दिखा ये बदलाव

देश में कोरोना के खतरे से बचने और उसे मात देने के लिए टीकाकण अभियान सबसे अहम माना जा रहा है. वहीं, देश में टीकाकरण तेजी से भी चलते दिखाई दिया है. हालांकि, राज्य की जनसंख्या के मुताबिक दिल्ली और केरल में टीकाकरण सबसे अच्छे रिकॉर्ड पर बना है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक 1,206 और मरीजों की मौत के साथ मृतक संख्या बढ़ कर 4,07,145 हो गई है.सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 1.48 प्रतिशत है और कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.20 प्रतिशत है.

शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों में बताया गया कि, देश में अब तक 36.89 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं. 18 से 4 साल के लोगों को 11.18 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं. उन्होंने ये भी बताया कि पिछले 24 घंटे 40 लाख से अधिक टीके लगाए गए हैं.

मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के लिए 19,55,225 नमूनों की जांच की गई और इसी के साथ अब तक जांचे गए नमूनों की संख्या 42,90,41,970 हो गई है जबकि दैनिक संक्रमण दर 2.19 प्रतिशत है. लगातार 19वें दिन यह तीन प्रतिशत से कम है. साप्ताहिक संक्रमण दर भी कम होकर 2.34 प्रतिशत रह गई है.

About News Room lko

Check Also

हादसे के बाद कई लोगों के बारे में नहीं मिल रही जानकारी, घायलों के इलाज में लापरवाही का आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली स्टेशन (Delhi Station) पर मची भगदड़ में अभी भी कई लोग ऐसे ...