वर्ल्ड कप में पहली बार
भाग ले रही अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से उम्मीद भले ही बहुत बड़ी नहीं थीं, लेकिन टीम के संतुलन को देखकर ऐसा तो लग ही रहा था कि वो एक मैच जीतने में तो
सफल रहेगी ही
। मगर ऐसा नहीं हुआ
व अफगानिस्तान को अपने सभी 9 मुकाबलों में
पराजय का सामना करना पड़ा
। इससे भी
बेकार बात ये हुई कि टीम के अंदर मनमुटाव की खबरों ने तूल पकड़ लिया
। यहां तक कि ओपनर शहजाद ने खुद को पूरी तरह फिट बताते हुए वर्ल्ड कप से बाहर कर देने का आरोप टीम प्रबंधन पर लगा दिया
। ![](https://farkindia.org/wp-content/uploads/2019/07/gulbadin_naib20_20_06_2019.jpg)
ऐसे में जबकि अफगानिस्तान की टीम की कप्तानी अब युवा स्पिनर राशिद खान के हाथों में सौंप दी गई है तो वर्ल्ड कप में टीम के
कैप्टन बनाए गए गुलबदीन नईब ने बड़ा खुलासा किया है
। वर्ल्ड कप में टीम कम से कम तीन मौकों पर जीत के करीब पहुंची, लेकिन जीत नहीं सकी
। टूर्नामेंट से
अच्छा पहले
कैप्टन बनाए गए गुलबदीन को इसका जिम्मेदार माना जा रहा है कि वो अहम समय पर टीम को दबाव
व तनाव की परिस्थितियों से उबार नहीं सके
। हालांकि नईब ने अब टीम के सीनियर खिलाड़ियों पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं कि उन्होंने
कठिन समय में उनका साथ नहीं दिया
। गुलबदीन को कप्तानी से हटाकर तीनों प्रारूपों के लिए राशिद को
कैप्टन नियुक्त किया गया है
।
हार के बाद हंस रहे थे खिलाड़ी
गुलबदीन नईब को वर्ल्ड कप प्रारम्भ होने से अच्छा पहले ही कैप्टन बनाया गया था। तब मोहम्मद नबी व राशिद खान जैसे खिलाड़ियों ने नईब को कैप्टन बनाए जाने के निर्णय पर निराशा जताई थी। हालांकि वर्ल्ड कप के दौरान नईब ने कोई भी विवादित बयान नहीं दिया, लेकिन अब उन्होंने कई सीनियर खिलाड़ियों पर जानबूझकर बेकार खेलने का आरोप मढ़ दिया है। उन्होंने यहां तक बोला कि खिलाड़ी मैच हारने के बाद निराश नहीं दिखते थे बल्कि हंसते हुए नजर आते थे।
मैं गेंदबाजी के लिए कहता था, वो मेरी ओर देखते तक नहीं थे
नईब ने खुलासा किया कि वर्ल्ड कप के दौरान टीम के सीनियर खिलाड़ी मेरा योगदान नहीं करते थे। वे जानबूझकर बेकार खेले थे व जब मैं गेंदबाजी के लिए कहता था तो मेरी ओर देखते तक नहीं थे। नईब ने हालांकि बोला कि वे लेग स्पिनर व टीम के नए कैप्टन राशिद खान को पूरा समर्थन देंगे व इसके लिए आश्वस्त करते हैं।