औरैया। जिला मुख्यालय पर विद्युत जूनियर इंजीनियरों ने धरना प्रदर्शन के दौरान एकता प्रदर्शित करते हुए अपने अपने मोबाइलों में पड़ी सरकारी सिमों को निकालकर बाहर रख दिया।
प्रदेश भर में सात सितंबर से अनवरत रूप से जिला मुख्यालय पर चल रहे धरना के दौरान शनिवार को जूनियर इंजीनियरों ने ककोर स्थित जिला मुख्यालय पहुंचकर एकता का प्रदर्शन किया। इस मौके पर राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के अध्यक्ष इं. शिवदत्त ने कहा कि अभियंताओं को दी गयीं विभागीय सीयूजी सिम को एकत्रित कर एक समुचित स्थान पर जमा करा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से उन्हें सिम दी जाती है पर मोबाइल नहीं, ऐसे में वह अपने व्यक्तिगत मोबाइल में सरकारी सिम डालकर उसका उपयोग नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी प्रोन्नत सहायक एवं अवर अभियंता विभाग की ओर से दी गई सीयूजी सिम का उपयोग कदापि नहीं करेंगे एवं विभागीय वीडियो कांफ्रेंसिंग में भी शामिल नहीं होंगे।
उन्होंने कहा कि जब तक विभाग द्वारा आवश्यक संसाधन मुहैया नहीं कराये जाते तब तक जूनियर इंजीनियर संगठन के सभी सदस्यों ने वर्क टू रुल कार्य करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर जनपद सचिव इंजीनियर नरेंद्र कुमार, संरक्षक इं. महेन्द्र कुमार, इं. विजय सिंह, इं. राकेश गुप्ता, इं. रवि कुमार वर्मा, इं. वीर प्रताप, इं. आमोद आनंद, इं. प्रदीप कुमार, इं. धीरेंद्र प्रताप सिंह, इं. विवेक खरे, इं. राजवीर सिंह व इं. सुधीर कुमार गौतम के अलावा अन्य सदस्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर