Breaking News

शपथ लेते ही बदले येदियुरप्पा के तेवर,किसानों के लिए कर रहे ये काम…

कर्नाटक बीजेपी प्रसिडेंट बीएस येदियुरप्पा ने आज चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ लेते ही येदियुरप्पा ने सभी विभागों के प्रमुखों को नए प्रॉजेक्ट्स से जुड़े कुमारस्वामी सरकार द्वारा इस महीने जारी किए गए आदेशों को अगली समीक्षा तक स्थगित रखने का निर्देश दिया है। शपथ लेते ही उन्होंने सूबे के किसानों को बड़े तोहफे का ऐलान किया। येदियुरप्पा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि राज्य के किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना के अलावा दो हजार रुपये की दो किस्तें अलग से दी जाएंगी।येदियुरप्पा ने उन सभी ट्रांसफर पर रोक लगा दी है, जिन्हें मंजूरी तो मिल गई थी लेकिन क्रियान्वित नहीं किया गया था।विभिन्न विभागों के सभी अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रधान सचिवों और सचिवों को लिखे पत्र में मुख्य सचिव टी एम विजय भास्कर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि जुलाई, 2019 में जिन भी नई परियोजनाओं को लेकर आदेश जारी किया गया है, उन्हें तत्काल प्रभाव से अगली समीक्षा तक स्थगित कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि जिन तबादला प्रस्तावों को जुलाई में मंजूर किया गया लेकिन लागू नहीं किया गया, उन्हें अगले आदेशों तक रोक दिया जाए।

शपथ ग्रहण के बाद येदियुरप्पा ने कहा, ‘राज्य के जिन लोगों ने मुझे सीएम बनने का मौका दिया, मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। मेरा मुख्यमंत्री का पद राज्य के लोगों के प्रति सम्मान है। मैं 29 जुलाई को 10 बजे बहुमत साबित करूंगा और फाइनैंस बिल पास करवाऊंगा।’ येदियुरप्पा ने यह भी बताया कि उन्होंने फैसला लिया है कि राज्य के किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना के अलावा उनको राज्य सरकार की ओर से 2000 रुपये की दो किस्तें दी जाएंगी।

आपको बता दें कि बेंगलुरु स्थित राजभवन में राज्यपाल वजुभाई वाला ने येदियुरप्पा को सीएम पद की शपथ दिलाई। विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए येदियुरप्पा को 31 जुलाई तक का वक्त दिया गया है। शपथ के बाद येदियुरप्पा ने कहा कि वह 29 जुलाई यानी सोमवार को बहुमत साबित करेंगे।

About News Room lko

Check Also

उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने कार्य प्रगति की समीक्षा की

• स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की समीक्षा • ग्रीष्मकालीन भीड़ की व्यवस्थाओं पर बल • ...