शाहिद कपूर की हालिया रिलीज़ फिल्म ‘कबीर सिंह’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आ रही, इसका अंदाज़ आप पहले सोमवार को फिल्म के कलेक्शन से ही लगा सकते हैं. ‘कबीर सिंह’ ने सोमवार को छप्पर फाड़ कमाई कर डाली है. शाहिद की इस फिल्म का कलेक्शन सोमवार को करीब 17 करोड़ रुपए रहा व यकीनन यह ब्लॉक बस्टर की लिस्ट में शुमार हो चुकी है. चार दिन की कुल कमाई करीब 88 करोड़ के पास पहुंच चुकी है. उम्मीद की जा रही है कि फर्स्ट वीक पर यह फिल्म 125-130 करोड़ की कमाई कर सकती है. फिल्म वर्ष2019 की पास फिल्मों की रेस में आगे आ सकती है.
Check Also
History TV18 Presents धमाकेदार नई सीरीज ‘Secrets of Penthouse’, 14 मार्च से हर शुक्रवार रात 11 बजे
Entertainment Desk। बॉब गुचिओन के उत्थान (Bob Guccione), पतन (Fall) और स्कैंडल्स (Scandals) को उजागर ...