लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों को पांच सितंबर से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करानी होगी। उन्हें पहली बार स्कूल आने पर और दूसरी बार छुट्टी होने पर अटेंडेस लगानी होगी। इसके अलावा स्कूल में होने वाली समस्त गतिविधियों की सूचना भी ऑनलाइन ही देनी होगी। इसके लिए उन्हें अनिवार्य रूप से अपने स्मार्टफोन में ’प्रेरणा’ एप डाउनलोड करना होगा। अभी तक प्रयोग के तौर यह योजना प्रदेश के सिर्फ तीन जिलों में चल रही थी।
सर्व शिक्षा अभियान की ओर से
इस व्यवस्था को सफल बनाने के लिए सर्व शिक्षा अभियान की ओर से लखनऊ में एक कार्यशाला हुई। इसमें सभी जिलों के बीएसए और जिला समन्यवकों को बुलाया गया था। परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद ने सभी को आनलाइन व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। बीएसए जय सिंह ने इस सिलसिले में बुधवार को सभी खंड शिक्षाधिकारियों की बैठक बुलाकर पूरे योजना की जानकारी दी। एप से मु्ख्य रूप से उपस्थिति और मिड डे मील की जानकारी ली जाएगी। शिक्षक अकेले और ग्रुप में फोटो खींच कर एप्प के माध्यम से अपलोड करेंगे। मिड डे मील ग्रहण करते हुए विद्यार्थियों की फोटो भी रोज भेजनी होगी। अगर एक बार सभी विद्यार्थियों की फोटो नहीं आती है तो दो बार में अलग-अलग खींची जाएगी।