सप्ताह के आखिरी दिन पेट्रोल व डीजल दोनों सस्ता हुआ है। यह लगातार चौथा दिन है जब डीजल की मूल्य में गिरावट आई है। शनिवार को बिना किसी परिवर्तन के बाद पेट्रोल रविवार को 10 पैस प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है। वहीं, डीजल की मूल्य में 15 पैसे प्रति लीटर तक गिरावट आई है।
रविवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की मूल्य 71.99 रुपये व डीजल 65.49 रुपये है। मुंबई में पेट्रोल 77.65 रुपये व डीजल 68.66 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 74.69 रुपये वडीजल 67.87 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 74.78 रुपये व डीजल 69.19 रुपये, नोएडा में पेट्रोल 71.56 रुपये व डीजल 64.74 रुपये व गुरुग्राम में पेट्रोल 72.11 रुपये व डीजल 64.86 रुपये प्रति लीटर है।