इस सप्ताह का आखिरी दो दिन शेयर मार्केट के लिए बेहद शानदार रहा। वित्तमंत्री निर्मला सीतारण ने सुपर रीच लोगों व FPI पर लगाए गए ज्यादा सरचार्ज को घटाने का निर्णय किया जिसके बाद मार्केट में रौनक लौटी। गुरुवार व शुक्रवार को सेंसेक्स में करीब 900 अंकों का उछाल दर्ज किया गया। इसके अतिरिक्त NBFC संकट को कम करने व ऑटो सेक्टर के लिए संभावित प्रोत्साहन पैकेज से निवेशकों का भरोसा लौटना प्रारम्भ हुआ है। उद्योग जगत के लोगों के साथ मिलकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उनकी समस्याओं को सुनते हुए भविष्य के रोडमैप पर कार्य कर रही हैं। वहीं, मार्केट में लिक्विडिटी की समस्या न रहे इसके लिए बैंकों के री-कैपिटलाइजेशन के लिए 70000 करोड़ का ऐलान किया गया है।
इन सब के बीच अगले हफ्ते शेयर मार्केट की चाल मैक्रो इकोनॉमिक (आर्थिक) आंकड़े, प्रमुख कंपनियों के चालू वित्त साल की जून तिमाही के नतीजे, मॉनसून की प्रगति, वैश्विक बाजारों के रुख, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) व घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) द्वारा किए गए निवेश, डॉलर के प्रति रुपये की चाल व कच्चे ऑयल की कीमतें मिलकर तय करेंगी। घरेलू शेयर मार्केट बकरीद के मौके पर सोमवार (12 अगस्त) को तथा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार (15 अगस्त) को बंद रहेंगे।
अगले सप्ताह जिन बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी होंगे, उनमें ONGC, कोल इंडिया व सन फार्मास्यूटिकल प्रमुख हैं। ग्रासिम इंडस्ट्रीज अपनी जून तिमाही नतीजों की घोषणा बुधवार (14 अगस्त) को करेगी। आर्थिक मोर्चे पर, जुलाई 2019 के महंगाई के आंकड़ों की घोषणा सोमवार (12 अगस्त) को की जाएगी। थोक मूल्य सूचकांक (WPI) पर आधारित महंगाई (Inflation) के आंकड़ों की घोषणा बुधवार (14 अगस्त) को की जाएगी।
विदेशी मोर्चे पर, अमेरिका अपनी जुलाई 2019 की महंगाई के आंकड़ों की घोषणा मंगलवार (13 अगस्त) को करेगा। इसी दिन अमेरिका के कोर महंगाई दर के जुलाई 2019 के आंकड़ों की भी घोषणा की जाएगी। अमेरिकी खुदरा बिक्री के जुलाई 2019 के आंकड़ों की घोषणा गुरुवार (15 अगस्त) को की जाएगी।