Breaking News

‘नागपुर हिंसा के लिंक बांग्लादेश से जुड़े’, शिवसेना नेता संजय निरुपम का दावा

मुंबई:  शिवसेना नेता संजय निरुपम ने दावा किया है कि नागपुर हिंसा के लिंक बांग्लादेश से जुड़े हैं। संजय निरुपम ने रविवार को एक प्रेसवार्ता में कहा कि नागपुर हिंसा सुनियोजित और एक बड़ी साजिश का हिस्सा है। संजय निरुपम ने कहा कि नागपुर हिंसा में शामिल असामाजिक तत्वों का बांग्लादेश से जुड़ाव हो सकता है। उन्होंने दावा किया कि हिंसा के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी सोशल मीडिया पर मुजाहिदीन गतिविधियों के लिए फंड जुटा रहा था।

संजय निरुपम ने शिवसेना यूबीटी पर लगाए आरोप
संजय निरुपम ने इसे लेकर शिवसेना यूबीटी पर निशाना साधा और संगठन से उसके जुड़ाव पर सवाल उठाए। संजय निरुपम ने कहा कि क्या शिवसेना यूबीटी मुजाहिदीन संगठन से जुड़ी है? क्या ठाकरे और संजय राउत उनका समर्थन करते हैं। निरुपम ने कहा कि ये महाराष्ट्र में बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि शिवसेना यूबीटी अब हिंदू विरोधी हो गई है। शिवसेना नेता ने शिवसेना यूबीटी पर तंज कसते हुए कहा कि मातोश्री में जल्द ही बाल ठाकरे और शिवाजी महाराज की तस्वीरों के साथ ही औरंगजेब की तस्वीर भी दिखाई देगी। संजय निरुपम ने शिवसेना यूबीटी की राजनीतिक रणनीतियों पर हैरानी जताई।

92 लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई
संजय निरुपम ने हिंसा पर नाराजगी जताते हुए कहा कि किसी को भी हिंसा में शामिल नहीं होना चाहिए। गौरतलब है कि शनिवार को सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपने बयान में कहा कि नागपुर हिंसा का लिंक बांग्लादेश से जोड़ना अभी जल्दबाजी होगी और अभी जांच चल रही है। फडणवीस ने कहा कि नागपुर हिंसा में 104 आरोपियों की पहचान हुई है, जिनमें से 92 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इनमें से 12 नाबालिग हैं।

About News Desk (P)

Check Also

सपा सांसद Ramji Lal Suman के घर पर हुए हमले से भड़के अखिलेश, सीएम योगी आदित्यनाथ से की ये मांग

Agra। राणा सांगा पर दिए विवादित बयान (Controversial statement made on Rana Sanga) के बाद ...