Breaking News

स्त्रियों को मुफ्त में मेट्रो सफर कराने की स्कीम पर,दो सप्ताह में सरकार देगी जवाब…

सीएम अरविंद केजरीवाल के ऐलान के बाद स्त्रियों को मुफ्त में सफर की स्कीम को अमली-जामा पहनाने में जुट गई है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके लिए DMRC कई योजनाओं पर कार्य कर रहा है रिपोर्ट के मुताबिक, एक प्लान यह है कि स्त्रियों के लिए सभी स्टेशनों पर अलग से काउंटर बनाए जाएं  उन्हें गुलाबी टोकन जारी किए जाएं माना जा रहा है कि प्लान फाइनल होने के बाद वैसे इसे कुछ महीनों के लिए ही लागू किया जाएगा इस दौरान जिस तरह की दिक्कतें सामने आएंगी उनको ध्यान में रखकर आगे की तैयारी पूरी की जाएगी

DMRC के सूत्रों के हवाले से समाचार है कि इस तरह के किसी भी प्लान को फुल प्रूफ बनाने के लिए कम से कम 9 से 12 महीने के वक्त की आवश्यकता होती है लेकिन, दिल्ली सरकार अपनी घोषणा के मुताबिक, इसे हर हाल में 2-3 महीनों के भीतर लागू करना चाहती है इसलिए, कई योजनाओं पर कार्य जारी है  उम्मीद की जा रही है कि अगले दो सप्ताह के भीतर DMRC दिल्ली सरकार को अपनी रिपोर्ट पेश करेगी

क्या है शुरुआती प्लान
मीडिया रिपोर्ट में बोला गया है कि वैसे पिंक टोकन योजना को लागू करने पर विचार किया जा रहा है इसके तहत स्टेशनों पर स्त्रियों के लिए अलग से काउंटर बनाए जाएंगे साथ ही स्त्रियों को मुफ्त में टोकन जारी किया जाएगा टिकट काटने वाले मेट्रो कर्मचारी स्त्रियों से उनका गंतव्य जगह पूछेंगे फिर पिंक टोकन रिचार्ज कर उसे स्त्रियों को दे देंगे दिल्ली सरकार इसका भुगतान एकमुश्त DMRC को करेगी

इस स्कीम की सबसे बड़ी समस्या यह होगी कि स्टेशनों पर भीड़ बढ़ जाएगी  सुरक्षा के लिए अलावा सुरक्षाबलों की आवश्यकता होगी साथ ही वॉलिंटियर्स की भी आवश्यकता पड़ सकती है आने वाले दिनों में रजिस्ट्रेशन के माध्यम से स्त्रियों को मुफ्त में पिंक स्मार्टकार्ड भी बांटे जा सकते हैं

About News Room lko

Check Also

एनएसडीसी और इस्कॉन ने पूरे भारत में आदिवासी एवं हाशिए पर पड़े युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए साझेदारी की

• प्रशिक्षित व्यक्तियों को 2025 में प्रयागराज में आगामी महाकुंभ किचेन में नियोजित होने का ...