दक्षिणी रेलवे ने शनिवार (8 जून, 2019) को कोंकण रेलवे सेक्शन के तहत चलने वाली ट्रेनों के लिए मानसून टाइमिंग की घोषणा की है. बदली हई टाइमिंग सोमवार अर्थात 10 जून से लागू होगी जो 31 अक्टूबर तक लागू रहेगी. दक्षिणी रेलवे ने एक अधिसूचना में कहा, ‘कोंकण रेलवे सेक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों में इस अवधि के दौरान आगमन/प्रस्थान की टाइमिंग में परिवर्तन होगा.’
जल्दी जाने प्रस्थान (जाने) वाली ट्रेनें-
अधिसूचना के मुताबिक ट्रेन नंबर- 12617 एर्नाकुलम जंक्शन-निजामुद्दीन मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस, जो आमतौर पर 13:15 बजे एर्नाकुलम जंक्शन से रवाना होती है, वो 10:50 बजे रवाना होगी. यानी अपने निर्धारित प्रस्थान से 2 घंटे 25 मिनट पहले रवाना होगी. ट्रेन तीसरे दिन 13:15 बजे निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 10215 मडगांव-एर्नाकुलम वीकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित प्रस्थान के बजाए 21:30 बजे मडगांव से रवाना होगी व अगले दिन 10:55 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी. इनके अतिरिक्त कोंकण रेलवे से चलने वाली कुछ व भी ट्रेनों में अस्थाई ठहराव होगा.
10.06.2019 से 31.06.2019 तक जिन ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगी उनकी लिस्ट नीचे दी गई है-
1- ट्रेन नंबर 19423 तिरुनेलवेली-गांधीधाम हमसफ़र एक्सप्रेस: कयमकुलम (आगमन 12:18 बजे/प्रस्थान 12:20 बजे) व त्रिशूर (16:02 बजे/ 16:05 बजे)
2- ट्रेन नं 19424 गांधीधाम-तिरुनेलवेली हमसफर एक्सप्रेस: त्रिशूर (02:23 बजे/ 02:25 बजे) व कयमकुलम (05.27 बजे/ 05.28 बजे)
3- ट्रेन नं 19577 तिरुनेलवेली-जामनगर बिवेकली एक्सप्रेस:वल्लियुर (08:19 बजे/ 08:20 बजे) व परसाला (09:44 बजे/ 09:45 बजे)
4- ट्रेन नं 19578 जामनगर-तिरुनेलवेली बिवेकली एक्सप्रेस: परसाला (19:10 बजे/ 19:11 बजे) व वल्लियुर (21:20 बजे/ 21.21 बजे)
5- ट्रेन नं 12432 -तिरुवनंतपुरम-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस: कासरगोड (03:23 बजे/ 04:25 बजे)
6- ट्रेन नं 12432 हजरत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम राजधानी एक्सप्रेस: कासरगोड (21:33 बजे/ 21:35 बजे)
7- ट्रेन नं 16335 गांधीधाम-नागरकोइल वीकली एक्सप्रेस: कान्हांगड (17:28 बजे/ 17:30 बजे)
8- ट्रेन नं 16336 नागरकोइल-गांधीधाम वीकली एक्सप्रेस: कान्हांगड (17:33 बजे/ 21:35 बजे)