Breaking News

कृषि उन्नति मेले का उद्घाटन करेंगे Prime Minister

आगामी 16 मार्च को शुरू होने वाले कृषि उन्नति मेले का उद्घाटन Prime Minister  द्वारा होना है। यह तीन दिवसीय होगा , जो पूसा परिसर में आयोजित किया जायेगा।

Prime Minister का लक्ष्य किसानों की आय को दोगुना करना

यह तीन दिवसीय मेला का आयोजन किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य से किया जा रहा है। पूसा परिसर में आयोजित किए जा रहे इस मेले में पधानमंत्री उन सभी राज्यों एवं किसानों को ‘कृषि कर्मण सम्मान’ प्रदान करेंगे जिन्होंने कृषि विकास के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान किया है।

आईएआरआई द्वारा किया जा रहा आयोजन

  • यह मेला भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) के द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
  • इसमें कृषि एवं बागवानी फसलों, पशुपालन, अभिनव प्रौद्योगिकियों तथा बड़े खेतों पर मशीनीकृत खेती इत्यादि के बारे में साक्षात प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
  • करीब 200 स्टॉलों में सार्वजनिक और निजी कंपनियां अपनी प्रौद्योगिकियों एवं अन्य चीजों को प्रर्दिशत करेंगे।
  • मेले में मधुमक्खीपालन क्षेत्र से जुड़े किसानों एवं विशेषज्ञों के भी कुल 24 स्टॉल होंगे जहां इस कारोबार से किसानों को भारी लाभ होने की क्षमता के बारे में भी किसानों को बताया जाएगा।

किसानों की खस्ता हालत भी होगा मेले का विषय

  • सूत्रों के अनुसार मोदी 17 मार्च को किसानों को संबोधित करेंगे।
  • वर्ष 2016 में भी प्रधानमंत्री ने इस मेले का उद्घाटन किया था।
  • इस समय का मुख्य विषय समुचित बरसात एवं रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन की संभावनाओं के बावजूद देश में किसानों की हालत ठीक नहीं होना है।
  • बता दें किसानों को बाजार में अपनी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्यके बराबर भी मूल्य प्राप्त नहीं हो रहा है। परिणामस्वरूप महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों में किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री किसानों के आत्मविश्वास को बढ़ाने तथा मौजूदा समस्या को लेकर समाधानों के लिए उन्हें संबोधित करेंगे।

About Samar Saleel

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...