Breaking News

बिलासपुर : ट्रेन के सामने गिरा पहाड़

छत्तीसगढ़ । बिलासपुर जिले में भनवारटंक स्टेशन के पास रेलवे ट्रेक में पहाड़ का एक हिस्सा टूटकर गिर गया है। इस कारण रेल यातायात इस ट्रेक पर प्रभावित हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर-पेंड्रा लोकर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है।

ये भी पढ़ेः-विजय माल्या : ब्रिटेन में अपनी संपत्ति बचाने के जुगत में

बिलासपुर जिले में बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक बिलासपुर जिले में बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस के सामने अचानक पहाड़ का एक हिस्सा टूटकर ट्रेन के सामने आ गिरा। तब ट्रेन के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को तत्काल रोका। गौरतलब है कि इस इलाके में लगातार तेज बारिश हो रही है, इसके कारण पहाड़ टूट कर रेलवे ट्रैक पर गिरा। फिलहाल ट्रैक से मलबे को हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है। रेलवे कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।

ये भी पढ़ेः-सायरस मिस्त्री को टाटा विवाद में झटका

 

About Samar Saleel

Check Also

पूर्वाेत्तर रेलवे: संरक्षा महासम्मेलन के दौरान आयोजित की गईं विभिन्न विषयों पर कार्यशाला

• मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार और वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी डा शिल्पी कन्नौजिया ने ...