Breaking News

बालिका गृह यौनशोषण : मंत्री मंजू वर्मा ने दिया इस्तीफा

बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने बालिका गृह यौनशोषण मामले में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

बालिका गृह यौनशोषण मामले में अपना इस्तीफा सौंप दिया

बालिका गृह यौनशोषण मामले में अपना और अपने पति चंद्रेश्वर वर्मा का नाम आने के बाद आज मंजू वर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है। विपक्षी पार्टियां मंजू वर्मा के इस्तीफे की मांग लगातार कर रही थीं जिसके बाद आज मंजू वर्मा ने अपना इस्तीफा दे दिया है।

मंजू वर्मा ने कल स्वीकार किया था कि उनकी बालिका गृह मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर से बात होती थी। ब्रजेश ठाकुर के मोबाइल फोन के सीडीआर से खुलासा हुआ था कि जनवरी से अबतक मंजू वर्मा से ब्रजेश ठाकुर की 17 बार बात हुई थी।

किसी को अकारण जिम्मेदार ठहराकर इस्तीफ़ा कैसे लिया जा सकता है ? अगर कुछ भी साक्ष्य सामने आता है तो वो इस्तीफ़ा लेने में देर नहीं करेंगे। – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

मालूम हो कि इस खुलासे के बाद मुजफ्फरपुर मामले को लेकर समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा पर इस्तीफे की तलवार लटक रही थी और विपक्ष लगातार उनपर हमलावर था।

ये भी पढ़ें :-मुजफ्फरपुर कांड : आरोपी के मुंह पर महिलाओं ने पोती कालिख

About Samar Saleel

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...