Breaking News

कूड़े में आग लगने से 10 की मौत

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के उपनगर कोलोन्नावाला में मीथोटमुल्ला क्षेत्र में 300 फुट ऊंचे कचरे के ढेर में आग लगने और फिर जलते हुए कचरे के पड़ोस की झुग्गियों में गिर जाने की घटना के बाद मलबे से चार और शव बरामद हुए हैं। इसके साथ ही इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 10 हो गई है। सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर रोशन सेनेविरत्ने ने कहा, ‘‘हमने 10 शव बरामद कर लिए हैं और 14 अन्य को अस्पताल भेजा है। दुर्घटनास्थल से सटे झुग्गी बस्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बचाने के लिए 400 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है।


About Samar Saleel

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...