Breaking News

कूड़े में आग लगने से 10 की मौत

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के उपनगर कोलोन्नावाला में मीथोटमुल्ला क्षेत्र में 300 फुट ऊंचे कचरे के ढेर में आग लगने और फिर जलते हुए कचरे के पड़ोस की झुग्गियों में गिर जाने की घटना के बाद मलबे से चार और शव बरामद हुए हैं। इसके साथ ही इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 10 हो गई है। सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर रोशन सेनेविरत्ने ने कहा, ‘‘हमने 10 शव बरामद कर लिए हैं और 14 अन्य को अस्पताल भेजा है। दुर्घटनास्थल से सटे झुग्गी बस्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बचाने के लिए 400 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है।


About Samar Saleel

Check Also

श्रीलंका बारूदी सुरंगों का गढ़ बन चुका है, और 2028 तक मुक्ति दिलाने का अमेरिकी संकल्प भी संकट में है

मनकुलम (श्रीलंका): थावराथनम पुष्पारानी ने दशकों से चले आ रहे अलगाववादी युद्ध में कभी श्रीलंका की ...