Breaking News

सुरेश रैना का खुलासा: संन्यास नहीं, बड़ी तैयारी में लगे थे धोनी

अगर इस साल Covid- 19 वायरस ने कोहराम न मचाया होता तो भारतीय क्रिकेट फैन्स को अब तक सबसे बड़े सवाल का जवाब मिल चुका होता.

भारतीय क्रिकेट फैन्स की निगाहें बीते एक साल से अपने हीरो एमएस धोनी को क्रिकेट मैदान पर ढूंढ रही हैं. धोनी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मैच के बाद से अब तक क्रिकेट मैदान पर दिखाई नहीं दिए. 29 मार्च से वह आईपीएल में अपनी टीम चैन्नै सुपर किंग्स (CSK) के खेलते दिखाई देते लेकिन इस घातक वायरस के प्रकोप ने आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया.

वर्ल्ड कप के बाद से अटकलों का बाजार गर्म है कि धोनी अब इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. हालांकि कुछ जानकारों की राय थी कि वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी कमर कस रहे हैं और आईपीएल इसका सही जवाब भी दे देता. लेकिन यह हो न सका.

हालांकि धोनी के करीबी सूत्रों से बात करें तो यह कभी नहीं लगता है कि माही इतनी शांति से अपना बल्ला और कीपिंग ग्लब्स टांगने जा रहे हैं. आईपीएल में उनके साथी खिलाड़ी सुरेश रैना ने एक बार फिर धोनी की तैयारियों पर जो खुलासा किया है, उसे जानकर आप बिल्कुल यह नहीं मान सकते धोनी संन्यास लेने का मन बना रहे हैं.

हाल ही में रैना स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टिड’ में आए तो उन्होंने धोनी की तैयारियों पर यह खुलासा किया. रैना ने कहा, ‘इस बार आईपीएल के लिए धोनी बिल्कुल अलग तरह की तैयारियां कर रहे थे. धोनी जब प्रैक्टिस के लिए चेन्नै पहुंचे तो वहां उनके साथ रायुडू, मैं और मुरली विजय भी थे, जो एक ग्रुप में 2 से 4 घंटे बैटिंग कर रहे थे.’

रैना ने कहा, ‘लेकिन इस बार वह बैटिंग से बिल्कुल थक नहीं रहे थे. वह रोजाना सुबह अपना जिम सेशन करते थे, इसके बाद शाम में करीब तीन घंटे बैटिंग. जब आप एक पूरा दिन जिम, बैटिंग के लिए नेट्स और फील्डिंग प्रैक्टिस में बिताते हो तो अगले दिन शरीर में कुछ खिंचाव महसूस होता है.’

इस लेफ्टहैंडर बल्लेबाज ने बताया, ‘हम अब उम्र के उस पड़ाव पर पहुंच गए हैं, जहां हमारा शरीर कुछ धीमा हो गया है और इसके लिए आपको कुछ अतिरिक्त प्रयास करने पड़ते हैं. ऐसे में 5 घंटे की कुल प्रैक्टिस आपको 4 घंटे के मैच के लिए पूरी तरह तैयार करती है.’

33 वर्षीय रैना ने कहा, ‘मैं उनके साथ टीम इंडिया और आईपीएल दोनों स्तर पर खूब खेला हूं लेकिन इस बार जैसी तैयारी वह कर रहे थे ऐसी पहले कभी मैंने नहीं देखी. एक बार जब आईपीएल होता तो लोग देखते इस बार धोनी किस अलग अंदाज में दिखाई देते.’

वैसे अटकलें लगाई जा रही हैं कि अगर इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाला टी20 वर्ल्ड कप स्थगित होता है तो अक्टूबर-नवबंर में बीसीसीआई इस खाली विंडो का इस्तेमाल आईपीएल के आयोजन के लिए कर सकता है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...