Breaking News

कुत्तों को खाना खिलाने पर देना होगा 10 हजार का जुर्माना, नोटिस जारी, जाने क्या हैं मामला

आईआईटी मद्रास (IIT Madras) में आजकल कुत्तों को लेकर बवाल मचा हुआ है. दरअसल, आईआईटी प्रशासन कैंपस में घूमने वाले कुत्तों को हटाने की कोशिश में लगा हुआ है और छात्र इसका विरोध कर रहे हैं. इस संबंध में कैंपस प्रशासन की ओर से छात्रों को हिदायत दी गई है कि उन्हें खाना न खिलाएं. परिसर में इस बात की नोटिस लगाई गई है कि जो भी छात्र कुत्तों को खाना खिलाते हुए दिखेगा उसे 10 हजार रुपये का जुर्माना भरना होगा.

लॉकडाउन के दौरान इन बेजुबानों को खाने के लिए कुछ देना क्या गुनाह है? इस मुद्दे पर संस्थान के ही पूर्व छात्र और कर्मचारी ट्राइफेना डडले ने तो एनिमल वेलफेयर बोर्ड और सांसद मेनका गांधी तक को ई-मेल भेजकर शिकायत दर्ज करवाकर हस्तक्षेप करने की मांग की है.

खबरों के मुताबिक आईआईटी मद्रास ने कुत्तों को हटाने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि कुछ दिन पहले आवारा कुत्तों द्वारा हिरण का शिकार किया गया था. इस पर स्टाफ ने परेशानी होने की शिकायत की थी. हालांकि, छात्रों का कहना है कि कुत्तों ने कैंपस के अंदर कभी किसी को भी परेशानी नहीं पहुंचाई.

About Aditya Jaiswal

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...