गोरखपुर। शुक्रवार की रात को कुछ बदमाशों ने पुराने रईस नुसरत उल्लाह वारसी उर्फ अफसर के घर में घुस कर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।
जानकारी के मुताबिक मृतक डॉ. कफील खान के छोटे मामा थे। तीन भाइयों में सबसे छोटे नुसरत उल्लाह खां गोरखपुर के राजघाट इलाके के बनकटी चक के पास रहते थें। रोजाना की तरह खाना खाने के बाद पड़ोसी सिराज तारिक के घर में कैरम खेलने गए थे।
ग्यारह बजे वह वहां से घर के लिए लौट रहे थे, तभी वहां पहले से मौजूद एक बदमाश उनके कंधे पर हाथ रखकर बात करते हुए घर के अंदर घुस गया। जहां उसने गोली मारकर से नुसरत उल्लाह खां की हत्या कर दी।
गोली की आवाज सुनकर नुसरत उल्लाह खां की बेची जबतक बाहर आई तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुका था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल