Breaking News

कर्नाटक में 14 दिनों का लॉकडाउन लागू, सीएम येदियुरप्पा बोले – दिल्ली, महाराष्ट्र से बुरे हैं हालात

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रोजाना मौत के चौंकाने वाले आंकड़े राज्य से सामने आ रहे हैं. इसी को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है. अपनी इस जरूरी घोषणा में सरकार ने 14 दिन के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, लॉकडाउन मंगलवार रात 9 बजे से शुरू होगा. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कैबिनेट बैठक के बाद एक प्रेस वार्ता में कहा, ‘हम सभी मंत्रियों और एक्सपर्ट्स से बात करने के बाद लॉकडाउन के इस नतीजे पर पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आवश्यक सामान बेचने वाले स्टोर केवल सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक ही लोगों के लिए खुले रहेंगे.

इस दौरान केवल कंस्ट्रक्शन, मैन्युफैक्चरिंग और कृषि सेक्टरों को ही जारी रहने की इजाजत होगी. इतना ही नहीं पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी लॉकडाउन के दौरान पूरी तरह से बंद रहेंगे. कर्नाटक में कोरोना के लगातार बढ़ते केस के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. राज्य से बीते दिन कोरोना के 34,000 से ज्यादा नए मामले किए गए. जबकि इस दौरान 143 लोगों ने दम तोड़ दिया.

About Aditya Jaiswal

Check Also

पहले चरण में कम वोटिंग ने बढ़ाई चिंता, अजित पवार बोले- बावजूद इसके मोदी को पीएम बनाना चाह रहे लोग

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण में हुई कम ...