Breaking News

राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक साथ 1500 लोगों ने किया योग

लखनऊ। 21 जून को प्रातः 6:00 बजे राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के इनडोर विशिष्ट स्टेडियम एवं एमेनिटीज ब्लॉक-ए के विशिष्ट बैडमिंटन कोर्ट के अलग-अलग हॉल में कुल 1500 शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने एक साथ योग किया। यह योग कार्यक्रम योगाचार्य बृजेश दुबे एवं उनकी धर्मपत्नी ऋतंभरा दुबे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक साथ 1500 लोगों ने किया योग

इस अवसर पर पुनर्वास विश्वविद्यालय के आज के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सरोजनी नगर राजेश्वर सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत के प्रधानमंत्री की पहल के बाद योग को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा मिला और इसे पूरी दुनिया ने अपनाया जिसके बाद हर साल 21 जून को योग दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस साल 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि आज संयुक्त राष्ट्र संघ में भी भारत के प्रधानमंत्री की उपस्थिति में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम संपन्न होगा।

राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक साथ 1500 लोगों ने किया योग

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राणा कृष्णपाल सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम वसुधैव कुटुंबकम् के लिए योग है,योग मन और शरीर की एकता का प्रतीक है इसलिए शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग बहुत जरूरी है। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव रोहित सिंह, वित्त अधिकारी संजय सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ अमित कुमार राय, वरीष्ठतम आचार्य प्रो हिमांशु शेखर झा, अधिष्ठाता प्रो वीके सिंह, अधिष्ठाता प्रो आरआर सिंह, अधिष्ठाता प्रो सीके दीक्षित, निदेशक क्रीड़ा एवं योग प्रकोष्ठ प्रो पी राजीव नयन, अधिष्ठाता प्रो नागेंद्र यादव, चीफ प्रोवोस्ट प्रो वीरेंद्र सिंह यादव, प्रो यशवंत वीरोदय, उपकुलसचिव अनिल कुमार मिश्रा, सहायक कुलसचिव बृजेंद्र सिंह आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक साथ 1500 लोगों ने किया योग

कार्यक्रम का संचालन डॉ कौशिकी सिंह ने किया। योग की महत्ता को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के पुरुष छात्रावास व महिला छात्रावास में अलग-अलग एक महीने योग प्रशिक्षक सुधांशु मिश्रा व योग प्रशिक्षिका विद्या देवी के द्वारा योग अभ्यास कराया गया।

👉योग से जुड़ाव समाज में रचनात्मक परिवर्तन लायेगा : सुषमा खर्कवाल

साथ ही विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा दिनांक 19 जून से 21 जून 2023 तक ग्राम सलेमपुर, पतौरा, ब्लाक काकोरी के अंबेडकर पार्क में योग प्रशिक्षिका अनुपमा मिश्रा और उनकी सहयोगी दीक्षा माहेश्वरी के द्वारा ग्राम समाज के लोगों को योगाभ्यास कराते हुए प्रशिक्षित किया गया।

राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक साथ 1500 लोगों ने किया योग

इस प्रकार विश्वविद्यालय द्वारा कुल 6 छः योगाचार्यों एवं प्रशिक्षकों के माध्यम से एक माह से लगातार योगाभ्यास कराया जा रहा है, जिससे कि सब एक साथ इस महाभियान मे जुड़ सकें और वसुधैव कुटुंबकम् की भावना साकार हो सके।

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...