Breaking News

योग से जुड़ाव समाज में रचनात्मक परिवर्तन लायेगा : सुषमा खर्कवाल

लखनऊ। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) द्वारा अन्तर-विद्यालयी योगा मीट का भव्य आयोजन विद्यालय प्रांगण में सम्पन्न हुआ। लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल ने योगा मीट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि सुषमा खर्कवाल ने कहा कि युवा पीढ़ी का योग से जुड़ाव समाज में रचनात्मक परिवर्तन लायेगा और हमारी भावी पीढ़ी शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त, समर्थ व चरित्रवान बनेगी।

योग से जुड़ाव समाज में रचनात्मक परिवर्तन लायेगा : सुषमा खर्कवाल

इस अवसर पर CMS संस्थापक डा जगदीश गांधी एवं सीएमएस राजाजीपुरम कैम्पस की प्रधानाचार्या निशा पाण्डेय समेत सीएमएस के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याऐं एवं अन्य गणमान्य हस्तियों ने सामूहिक योगा-प्राणायाम कर ‘योग से निरोग’ का संदेश दिया।

👉PM मोदी के संदेश से हुआ राजभवन में योग कार्यक्रम का शुभारंभ

इस अवसर पर संस्थापक डा जगदीश गांधी ने कहा कि इस योग समारोह का उद्देश्य जन-जन को योग के महत्व से अवगत कराना एवं यौगिक क्रियाओं एवं शारीरिक व्यायाम हेतु भावी पीढ़ी को प्रेरित करना हम सबका परम दायित्व है ताकि एक स्वस्थ एवं समृद्ध समाज की स्थापना संभव हो सके।

योग से जुड़ाव समाज में रचनात्मक परिवर्तन लायेगा : सुषमा खर्कवाल

अन्तर-विद्यालयी योगा मीट में सीएमएस समेत लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने योगासनों एवं यौगिक क्रियाओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपनी शारीरिक दक्षता का प्रदर्शन किया। प्रतिभागी छात्रों ने वीरभद्रासन, चक्र बंधासन, विभक्त पश्चिमोत्तासन, पूर्ण सुप्त वज्रासन, पदम सर्वांगासन, पूर्ण भुजंगासन, धनुराषन, गरुणासना, पार्श्वकोसना, बकासन, पूर्ण सुप्त वज्रासन, एक पाद चक्रासन, योग निद्रासन, मत्यासन, पूर्ण धनुराषन, त्रिकोणासन, ऊष्ट्रासन, गर्भासन, चक्रासन, धनुराषन, सर्वांगासन आदि विभिन्न यौगिक क्रियाओं में अपने हुनर का जलवा बिखेरा।

योग से जुड़ाव समाज में रचनात्मक परिवर्तन लायेगा : सुषमा खर्कवाल

👉लखनऊ विश्वविद्यालय ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उत्सव पर बारिश के मौसम में भी हजारों को किया प्रेरित

समारोह के अन्त में योगा मीट की संयोजिका एवं सीएमएस राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या निशा पाण्डेय ने सभी का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

About Samar Saleel

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...