Breaking News

Indian Embassy के प्रयासों से Libya में फंसे 18 भारतीयों की घर वापसी

नई दिल्ली (शाश्वत तिवारी)। लीबिया के बेनगाजी में फंसे 18 भारतीय नागरिकों को लीबिया स्थित भारतीय दूतावास के ठोस प्रयासों से सफलतापूर्वक वापस लाया गया है। सुरक्षा चिंताओं के कारण ये लोग कई सप्ताह से लीबिया में फंसे हुए थे।

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि लीबिया में भारतीय दूतावास ने 18 भारतीय नागरिकों की वापसी में मदद की। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय दूतावास ने श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय लीबियाई अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया और उन्हें आवश्यक यात्रा दस्तावेज और प्राधिकरण प्राप्त करने में सहायता की।

गौरतलब है कि इन लोगों को बेहतर रोजगार मुहैया कराना का वादा किया गया था, मगर जल्द ही इन्होंने खुद को संकटपूर्ण परिस्थितियों में पाया। विदेश मंत्रालय ने आश्वासन दिया कि इन मामलों की बारीकी से निगरानी की जा रही है और दूतावास ने सुचारू प्रत्यावर्तन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए लगातार संपर्क बनाया हुआ है। इसी समूह के तीन व्यक्ति पहले ही अक्टूबर में भारत लौट आए थे।

10वीं में दो बार हुआ फेल, फिर भी ना उतरा इश्क का भूत…अब उठाया ऐसा कदम; पुलिस भी चकरा गई

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस काम में सहयोग के लिए लीबियाई अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। रणधीर जायसवाल ने विदेशों में सभी भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार प्रतिबद्ध है।

About reporter

Check Also

Lucknow Xperience Carnival : सांस्कृतिक विरासत व आधुनिक आकांक्षाओं का मिश्रण

लखनऊ। एक्सपीरियन डेवलपर्स लखनऊवासियों को एक तीन दिवसीय शानदार आयोजन के लिए आमंत्रित करने के ...