औरैया। जनपद के अजीतमल क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर पहले खड़े ट्राला में रीवा से दिल्ली जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार 18 मजदूर घायल हो गये, जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक आज दोपहर करीब 2ः30 बजे रीवा मध्य प्रदेश से करीब 35 मजदूरों को लेकर एक ट्रक एचआर 56 बी 6858 नेशनल हाइवे-दो से होकर दिल्ली जा रहा था। तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में हाइवे पर स्थित मां शारदा मैरिज होम के पास पहुंचा ही था कि वहां पर पहले से खड़े ट्राला नम्बर यूपी 53 सीटी 7661 में पीछे से टक्कर मार दी।
जिससे उसमें सवार मजदूर निहाल, आंचल, राज, सुरेश, राहुल, नरेन्द्र, शुभम, आनन्द, राकेश, नीरज, शिवम व राहुल रावत, सोनू, कृष्णा व दीपू सभी निवासी रीवा माध्य प्रदेश एवं संतोश निवासी समना मध्य प्रदेश, नीरज निवासी जिन्द हरियाण व वीरू निवासी पानीपत हरियाणा आदि गंभीर रूप से घायल हो गये।
जानकारी होते ही एम्बुलेंस व पलिस जीप के माध्यम से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजीतमल में उपचार हेतु भर्ती कराया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने 14 गंभीर घायलों निहाल, आंचल, राज, सुरेश, राहुल, नरेन्द्र, शुभम, आनन्द, राकेश, नीरज, शिवम, राहुल रावत, नीरज व वीरू को मेडीकल कालेज सैंफई के लिए रेफर कर दिया गया। उधर घटना की जानकारी होते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश नारायन पाण्डेय सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया, जिनके द्वारा क्रेन बुलवाकर ट्रक को खींचकर थाने ले जाया गया।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर