Breaking News

जिले में 19 कोरोना संक्रमित मिले, कुल मरीजों की संख्या हुई 1321

औरैया। तीन पुलिसकर्मियों समेत 19 नए कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1321 हो गई है। जबकि आठ मरीज ठीक हुए हैं, जिससे स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या 1072 हो गई है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि आज आयी जांच रिपोर्ट के मुताबिक जिले में दिबियापुर थाने के तीन पुलिसकर्मियों समेत 19 और मरीज पाए गए हैं।

जिसमें जवाहर नगर बिधूना में चार, औंतों अछल्दा में तीन, करहल रोड़ मैनपुरी के दो के अलावा करौली याकूबपुर, चौराहा फाटक, बेला रोड़ बिधूना, असेनी सहार, कमारा अछल्दा, मसूदपुर बिधूना, कंचौसी में एक-एक मरीज पाया गया है। जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

उन्होंने बताया कि आज आठ मरीज ठीक भी हुए हैं, जिनमें छह मरीज होम आइसोलेशन में थे। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 1321 मरीज पाये जा चुके हैं जिनमें 1072 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है, जबकि 10 मरीजों की मौत हो चुकी है और 239 मरीज एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कुल 992 सैम्पल लिये गये जिसमें एन्टीजन के 525, आरटीपीसीआर के 456 व ट्रू नाॅट के 11 सैम्पल थे। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 30912 सैम्पल जिये जा चुके हैं जिसमें 28389 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि 1646 सैम्पल प्रतीक्षारत हैं।

जिले में कोरोना मीटर

अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 30912
अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 28389
प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 1646
अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज – 1321
अब तक ठीक हुये मरीज – 1072
शुक्रवार को पाजिटिव निकले मरीज – 19
शुक्रवार को ठीक हुये मरीज – 8
शुक्रवार को लिये गये सैम्पल – 992
एक्टिव केसो की संख्या – 239
मृत्यु केस – 10

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...