Breaking News

DCM ने मारी टक्कर,2 की मौत,1 की हालत नाजुक

रायबरेली। बीती रात करीब 11:30 बजे शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बांदा-बहराइच राजमार्ग पर दौलत खेड़ा मजरे कुम्भी गांव के पास तेज रफ्तार DCM ने खड़े ट्रक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिसकी चपेट में आकर दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से तीन को जिला अस्पताल व एक को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है व एक का सीएचसी शिवगढ़ में इलाज चल रहा है।

पंक्चर बनाते वक्त तेज़रफ़्तार DCM ने..

जानकारी के मुताबिक बीती देर रात बछरावां से हैदरगढ़ की ओर जा रहे ट्रक का दौलत खेड़ा गाँव के पास स्थित ढाबे के समीप पहिया पंचर हो गया। जिसके चलते ट्रक चालक महेंद्र यादव पुत्र इंद्रजीत यादव निवासी सुराही तल थाना सिरहरा जिला सिद्धार्थ नगर व कलेंजर अनिल तिवारी पुत्र रामस्वरूप तिवारी निवासी बस्ती ट्रक का पहिया बदल रहे थे l वही ढाबे में मौजूद दौलत खेड़ा मजरे के राम कुमार यादव पुत्र ननकऊ (50), करन कुमार उर्फ बिन्नू यादव पुत्र राम प्यारे (32), अभिषेक यादव पुत्र लालू प्रसाद (40), विजय पुत्र शिवबालक ने ट्रक चालक की मदद करने लगे तभी हैदरगढ़ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार से डीसीएम ने ट्रक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिसकी चपेट में आकर करन कुमार, राम कुमार यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना में अभिषेक कुमार यादव, विजय यादव, ट्रक चालक महेंद्र यादव, ट्रक कलेंजर अनिल तिवारी, डीसीएम चालक संदीप पुत्र रामदीन निवासी लाटा थाना अकबरपुर जिला कानपुर देहात गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से अभिषेक कुमार यादव की हालत नाजुक देखते हुए ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है जहां पर उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। वहीं ट्रक चालक महेंद्र, ट्रक कलेंजर अनिल, डीसीएम चालक संदीप को सीएचसी बछरावां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं विजय यादव पुत्र शिव बालक का सीएचसी शिवगढ़ में इलाज चल रहा है।

हादसे में डीसीएम कलेंजर राहुल पुत्र राधेश्याम निवासी रनिया थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात बिल्कुल सुरक्षित बच गया है। सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक श्रीराम ने शवों को कब्जे में लेेेकर पोस्टमॉर्टम हेतु भेज दिया है।

रत्नेश मिश्रा
रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...