Breaking News

Sabarimala Temple : केरल में शिवसेना का हड़ताल

सबरीमाला मंदिर Sabarimala Temple को लेकर हाल ही में आये फैसले के बाद एक बाद राजनैतिक सरगर्मियां तेज़ होती दिख रही है। केरल के सबरीमाला मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के दिए फैसले के बाद आज शिवसेना ने खुलकर विरोध कर केरल में राज्यव्यापी हड़ताल बुलाई है।

Sabarimala Temple : 12 घंटे का बंद करने का आह्वान

केरल के पथानमथिट्टा जिले में स्थित सबरीमाला मंदिर की पुराने रीतियों को तोड़ते हुए हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने सभी महिलाअों के प्रवेश की अनुमति दे दी है। एेसे में जहां इस फैसले से महिलाआें में खुशी की लहर है वहीं कुछ संगठन इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं। जिसमें आज सु्प्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ शिवसेना केरल में हड़ताल कर रही है। उसने राज्य में 1 अक्टूबर को 12 घंटे का बंद करने का आह्वान किया है।

ये भी पढ़ें – Abhijaat सीजन-1 में दिखेगा कलाकारों का जज्बा

बता दें कि बीते शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता में पांच न्यायाधीशीय संविधान खंडपीठ ने अपने 4-1 के बहुमत से फैसला सुनाया। इस बेंच में जस्टिस आर एफ नरीमन, जस्टिस ए एम खानविलकर, जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस इंदू मल्होत्रा शामिल थे।

ये भी पढ़ें – फोर्स इंडिया की बिक्री से 360 करोड़ रुपये का नुकसान

About Samar Saleel

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...