Breaking News

लिम्का बुक रिकार्ड में दर्ज हुआ नाम

लालगंज (रायबरेली)। तेजी से उभरते क्षेत्र के चांदा ग्राम निवासी गब्बर सिंह का नाम लिम्का बुक रिकार्ड में दर्ज हुआ । इस बात की जानकारी देते हुए चित्रकार गब्बर सिंह ने बताया कि बीते 15 अगस्त 2016 को 60 घंटे की अथक परिश्रम के बाद एक तिरंगा झंडा का निर्माण किया था । जिसमें उन्होने 14440 चावल के दानों का प्रयोग किया था । जिसको क्षेत्रिय सहित दिल्ली के कई समाचार पत्रों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था । आपको बता दें कि इस रिकार्ड के पहले गब्बर सिंह का यह किर्तिमान उत्तर प्रदेश बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हो चुका है । यह उनका दूसरा रिकार्ड है ।
रिकार्ड दर्ज होने के बाद बुक रिकार्ड की एडिटर विजया घोस ने चित्रकार गब्बर सिंह को डाक के जरिए सार्टिफिकेट भेजा है । लिम्का में रिकार्ड दर्ज होने पर गब्बर के दोस्तों ,परिजनों व गांव में खुशी का माहौल है।

चावल से बनाई कलाकृति :-
गब्बर सिंह कहते हैं कि उन्हे शौख था कि लिम्का में उनका कोई किर्तिमान दर्ज हो । कला कि तरफ उनका ज्यादा रूझान होने के कारण उन्हे एक दिन चावलों से कलाकृति बनाने का आईडिया आया उन्होने बनाया और आज दर्ज हो गया । चित्रकार ने बताया कि उनके इस रिकार्ड दर्ज कराने मे सबसे बडा सहयोग उत्तराखंड के मैथ जीनियस हरिमोहन सिंह ऐठानी का रहा । चित्रकार को मिली इस उपलब्धि पर सबको खबर लगते ही सोशल मीडिया फेसबुक , वाट्स एप, कॉल आदि से बधाईयां दी। इसके साथ ही देश की कई बडी हस्तियों ने उनको सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है ।
जिसमे देश के प्रख्यात कवि पद्मश्री डॉ सुनील जोगी, मुम्बई के गीतकार चंदन राय, कवि पंकज प्रसून, , दिलीप दुबे, सर्वेश आस्थाना, विश्व प्रख्यात साईकिल गुरू आदित्य कुमार, उत्तराखंड के मैथ जीनियस हरिमोहन सिंह ऐठानी, राकेश वैद (बरेली) आदि सहित कई फेमस हस्तियों ने बधाई दी ।


About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता, एलएसी से हटेंगे सैनिक

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 29वीं ...