जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक UPSTF अभिषेक सिंह के दिशा निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक UPSTF विशाल विक्रम सिंह के कुशल नेतृत्व में स्पेशल टास्क फोर्स उत्तर प्रदेश(UPSTF) द्वारा संगठित अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एक बड़ी सफलता हाथ लगी। बीते रात UPSTF ने 2 शातिर अपराधियों को फिरौती के रकम के साथ गिरफ्तार किया।
UPSTF : फिरौती का रकम सहित हुए गिरफ्तार
UPSTF ने मुखबिर की सूचना पर फिरौती मांगने वाले गिरोह के 02 शातिर सदस्यों को जनपद जौनपुर के थाना लाइन बाजार अंतर्गत मड़ियाहूं- जौनपुर मार्ग पर स्थित चौरा माई मंदिर के निकट फिरौती के 890000/-रु0(आठ लाख नब्बे हज़ार रुपयों), 1 हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल तथा 2 मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर लाया गया। पकड़े गए अपराधियों में एक का नाम सुभांशु सिंह उर्फ़ शिब्बू पुत्र वीरेंदर सिंह था दूसरे का नाम प्रशांत सिंह उर्फ बीपी पुत्र श्यामले सिंह बताया जा रहा। दोनों ही अभियुक्त ग्राम दमोदरा, थाना रामपुर जनपद जौनपुर के बताये जा रहे।
ये भी पढ़ें – JDU : लोक सभा चुनाव के लिए विस्तृत रूप से चर्चा
पकड़े गए अभियुक्तों ने पूँछतांछ में बताया कि उनके द्वारा मोबाइल फोन से धमकी देकर ईशा हॉस्पिटल के मालिक डॉ0 रजनीश श्रीवास्तव निवासी हरीबन्धनपुर, मड़ियाहूं पड़ाव, थाना लाइन बाजार जौनपुर से 02 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की थी, जिसके परिणामस्वरूप भयभीत होकर डॉ0 रजनीश श्रीवास्तव द्वारा दिनाँक 28.05.2018 को मड़ियाहूं मार्ग पर 1500000/-रु0(पंद्रह लाख रुपये) बदमाशो को दिए गए थे।