लखनऊ। राजधानी में संजय गांधी पीजीआई के कोरोना अस्पताल में अब बिना बाधा के ऑक्सीजन सप्लाई उपलब्ध रहेगी। इसके लिए राजधानी के कोरोना अस्पताल में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है।
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2021/04/5269161b-32d1-4c6c-86c9-1e934656f0d0-300x200.jpg)
इसका उद्घाटन आज संजय गांधी पीजीआई के निदेशक प्रो. आर के धीमान द्वारा किया गया। अभी तक राजधानी कोरोना अस्पताल में सिलेंडर सिस्टम से ऑक्सीजन सप्लाई दी जा रही थी, जिसमें लगभग 600 सिलेंडर प्रतिदिन की खपत हो रही थी।
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2021/04/545be66f-df34-45fa-afa6-863bce1d3068-224x300.jpg)
अब 20,000 लीटर क्षमता के इस लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट से, जिसे लिडें इंडिया लिमिटेड द्वारा स्थापित किया गया है, मरीजों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध हो पाएगी और ऑक्सीजन का पर्याप्त स्टॉक भी बना रहेगा।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी