• महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु प्रत्येक जनपद की 250 महिलाओं को दिया जाएगा ई-रिक्शा
•स्व-रोजगार उन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रत्येक जनपद की उद्यमी महिलाओं को दिया जा रहा है ड्राइविंग प्रशिक्षण
लखनऊ। प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत प्रदेश की समस्त जनपदों की महिलाओं को स्वरोज़गार से जोड़ने तथा उनके आर्थिक सशक्तिकरण हेतु मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार योजना के माध्यम से प्रत्येक जनपद की न्यूनतन 250 महिलाओं को सब्सिडी के तहत ई-रिक्शा प्रदान किया जाएगा। इसके लिए महिलाओं को प्रशिक्षण भी प्रदान कराया जा रहा है, प्रशिक्षण के उपरांत सब्सिडी पर ई-रिक्शा प्रदान कराकर उन्हें स्वरोज़गार से जोड़ते हुए सशक्त बनाया जाएगा।
👉ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के खेल निराले, कनिष्ठ बने साहब वरिष्ठ बने अनुचर
राकेश सचान ने बताया कि स्व-रोजगार उन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रम (कुल 60 दिवसीय ई-रिक्शा प्रशिक्षण कार्यक्रम) के तहत प्रत्येक जनपद में 250 कामकाजी उद्यमी महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ई-रिक्शा ड्राइविंग प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। योजना के तहत प्रदेश में लगभग 20,000 महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाना है। प्रशिक्षित महिलाओं को ई-ऑटो रिक्शा हेतु आरटीओ कार्यालय से समन्वय स्थापित कर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में सहायता भी प्रदान किया जा रहा है। श्री सचान ने बताया कि प्रशिक्षित महिलाओं को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत प्रदेश के समस्त राष्ट्रीयकृत बैंको से न्यूनतम दरों पर ऋण उपलब्ध कराने की सुविधा दी जायेगी। देश में सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य होगा जहां पर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु प्रदेश के प्रत्येक जनपद में एक वृहद स्तर पर महिलाओं को सबल, सुरक्षित एवं सशक्त (आत्मनिर्भर) बनाने का कार्य किया जा रहा है।
👉अधिकारी रैन्डमली सैम्पल इकट्ठा कर करेंगे जांच: जयवीर सिंह
प्रत्येक जनपद में न्यूनतम 250 महिलाओं महिलाओ को प्रशिक्षण प्रदान कर मिशनशक्ति से मिशन उद्यमशक्ति महिला के प्रेरणा स्रोत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सपनों को सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है।