लखनऊ.उत्तर प्रदेश में आज हो रहे तीसरे चरण के मतदान में 11 जिलों की 53 विधान सभा सीटों पर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है।इस चरण में 680 प्रत्याशी अपनी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एडीआर द्वारा इन प्रत्याशियों के एफिडेविड के अध्यन में सामने आया कि यह चुनाव भी अपराधियों और बाहुबलियों के इर्द गिर्द ही रहेगा।प्रदेश संयोजक अजय शर्मा ने बताया कि इस चुनाव में भी कालेधन का भी जमकर प्रयोग किया जा रहा है।एडीआर इस सम्बन्ध में 8 मार्च तक एक विस्तृत रिपोर्ट भी जारी करेगा।अभी तक के एक अनुमान के तहत 200 वोटों के लिए करीब 20 हजार तक खर्च किया रहा है।ग्रामीण क्षेत्रों में इसका प्रभाव ज्यादा देखने को मिल रहा है।प्रत्याशी प्रधान,पूर्व प्रधान और कोटेदारों की मदद से एक रणनीति के तहत इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं।एडीआर के अध्यन के हिसाब से इलेक्शन कमिशन की एक भारी चूक भी सामने आई है। जिसमे प्रतापगढ़ से समाजवादी जनता पार्टी के इंद्राकार मिश्र ने अपने एफिडेविड में अपनी संपत्ति शून्य बताई है। वहीं तीसरे चरण में एक 23 साल का प्रत्याशी चुनाव मैदान में है,जबकि चुनाव लड़ने की न्यूनतम उम्र 25 साल निर्धारित है।
200 वोट का खर्च 20 हजार!
Loading...
Loading...