अफगानिस्तान के दक्षिण पूर्वी कंधार प्रांत में तालिबानी लड़ाके करीब 15 सुरक्षा चौकियों में घुस गए और कुल 22 पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी। कार्यकारी प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता मतीउल्लाह हेलाल ने कहा कि विद्रोही सुरक्षा चौकियों में घुस गए। इस घटना में कम से कम 15 पुलिस कर्मी जख्मी भी हुए हैं। हेलाल ने कहा कि ये हमले मेवांद और जहेरी जिलों में हुए और कुछ मुठभेड़ घंटों तक चली।
उन्होंने कहा कि 45 तालिबानी मारे गए और 35 अन्य जख्मी हो गए। क्षेत्र से संसद के सदस्य खालीद पश्तून ने बताया कि 37 पुलिस कर्मी मारे गए हैं और 30 अन्य जख्मी हुए हैं। तालिबान की ओर से तुरंत कोई टिप्पणी नहीं मिली है। तालिबान ने अफगान सुरक्षा बलों पर हमले बढ़ा दिए हैं।
Tags Afghanistan Kabul South Eastern Kandahar Province Talibani
Check Also
सांस्कृतिक संबंधों से लेकर सुरक्षा सहयोग को बढ़ावा देगी जयशंकर की बहरीन यात्रा
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने बहरीन के अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत रविवार ...