औरैया। जिले में एक विद्युत कर्मी समेत 25 नये कोरोना पाॅजीटिव मिलने के बाद कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 690 हो गयी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 25 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। जिनमें विद्युत विभाग का एक कर्मी समेत औरैया शहर में 17 (तिलकनगर में आठ, ओमनगर में तीन, पोरवाल काॅलोनी में दो, गुरूहाई मोहाल, कांसीराम काॅलोनी, नारायनपुर, प्रार्थू गली में एक-एक), इसके अलावा बिधूना में दो, दानशाह सहार, पण्डपुर सहार, पुर्वा रावत सहार, उमरैन, हरचन्दपुर में एक-एक मरीज है।
जिनमें बिना लक्षण वाले रोगियों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आज 10 मरीज ठीक भी हुए हैं, ये होम आइसोलेशन में थे। जिले में अब तक कुल 690 लोग संक्रमित पाये जा चुके हैं। जिसमें 452 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं, छह संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है जबकि 232 मरीज एक्टिव हैं।
जिले में कोरोना पर एक नजर
- अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 20892
- अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 18824
- प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 1541
- अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज – 690
- अब तक ठीक हुये मरीज – 452
- शुक्रवार को पाजिटिव निकले मरीज – 25
- शुक्रवार को ठीक हुये मरीज – 10
- शुक्रवार को लिये गये सैम्पल – 1153
- एक्टिव केसो की संख्या – 232
- मृत्यु केस – 6
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर