Breaking News

30 युवतियों को अपने प्रेम के जाल में फंसा कर हवस की प्यास बुझाता था यह युवक

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में बलात्कार का सनसनीखेज मुद्दा सामने आया है एक युवक पर 30 से अधिक महिला और युवतियों से बलात्कार का आरोप लगा है आरोप है कि शख्स प्रेमजाल में फंसाकर महिला  युवतियों को निशाना बनाता था आरोपी पर छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश  राजस्थान की 30 से अधिक स्त्रियों ने प्रेमजाल में फंसाकर बलात्कारकरने, फिर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने  रुपए नहीं देने पर हाथापाई करने का आरोप है

स्त्रियों ने इसकी शिकायत गृहमंत्री, महिला आयोग  पुलिस से की है आरोपी गगनदीप सिंह उर्फ रिची भिलाई के वैशाली नगर का है आरोपी पर दुर्ग, भिलाई, रायपुर, जगदलपुर, जोधपुर, इंदौर आदि शहरों की लड़कियों  स्त्रियों ने आरोप लगाए हैं वह प्यार  विवाह का झांसा देकर संबंध बनाता था फिर अश्लील फोटो और विडियो बनाकर ब्लैकमेल कर लाखों रुपये ऐठता था पुलिस ने मुद्दे में जाँच प्रारम्भ कर दी है

भिलाई निवासी एक महिला ने मीडिया को बताया कि 2 वर्ष पहले आरोपी से एक दोस्त के साथ मिली वार्ता प्रारम्भ हुई एक दिन मुझे रायपुर में अपने घर बुलाया  बलात्कारकिया उस वक्त उसके घर में कोई नहीं था एक दिन उसने मुझसे दो लाख रुपए मांगे इतना पैसा देने में असमर्थता जताई तो मेरी अश्लील फोटो  वीडियो पति को दिखाकर सार्वजनिक करने की धमकी भी दी

गगनदीप उर्फ रिची के विरूद्ध वैशाली नगर की ही एक अन्य महिला ने 376 की रिपोर्ट लिखवाई तब पीड़िता को लगा कि पति को बता दूं, लेकिन उसकी हौसला नही हुई रिची उसे फिर से फोन कर पैसे  मिलने के लिए दबाव बनाने लगा पीड़िता ने अपना नंबर बदल दिया पीड़िता को उधार देने वाले जब तगादा करने लगे तो उसके पति ने उसे डांटते हुए पूछातब उसने हौसला कर पूरी बात उन्हें बताई इसी तरह आरोपी ने भिलाई के सेक्टर—7, इंदौर  राजस्थान की स्त्रियों को भी निशाना बनाया

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी के विरूद्ध दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग  हाथापाई करने की शिकायत पर पुलिस ने जाँच प्रारम्भ कर दी है जाँच रिपोर्ट के आधार आरोपी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है

About News Room lko

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...