हाल ही में क्राइम का एक मुद्दा हैदराबाद से सामने आया है। इस मुद्दे में मिली खबरों के मुताबिक़ तेलंगाना में एक बहुत ही दंग कर देने वाला मुद्दा सामने आया है। इस मुद्दे को सुनकर आपके होश उड़ सकते हैं। जी हाँ, मिली खबरों के मुताबिक इस मुद्दे में एक शख्स पर अपनी सास के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा है। केवल इतना ही नहीं आदमी पर आरोप है कि उसने पीड़िता को धमकी दी थी कि अगर वह इस मुद्दे के बारे में किसी से शिकायत करती है तो वह महिला की बेटी यानि की अपनी पत्नी को तलाक दे देगा। वहीं बताया जा रहा है यह मुद्दा हैदराबाद के बालापुर का है।
इस मुद्दे में पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर 27 वर्षीय आरोपी युवक को अरैस्ट कर लिया है। वहीं खबरों की माने तो मुद्दे की जानकारी देते हुए चंद्रयानगुट्टा पुलिस थाने के एक पुलिस ऑफिसर ने बताया कि ”यह घटना 31 जुलाई की है। आरोपी कांडीकल का रहने वाला है। एक वर्ष पहले आरोपी की विवाह पीड़िता की बेटी से हुई थी। ” वहीं आगे बात करते हुए पुलिस ऑफिसर ने खुलासा किया कि ”बीते बुधवार रात आरोपी जबरन महिला को एक सुनसान स्थान पर ले गया, जहां पर उसने महिला के साथ बलात्कार किया।
इसके बाद आरोपी ने उसे घर छोड़ा व धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को भी बताया तो वह उसकी बेटी को तलाक दे देगा। ” वहीं उसके बाद महिला आरोपी की धमकी से डरी नहीं व उसने पुलिस थाने में जाकर आरोपी के विरूद्ध शिकायत दर्ज करवा दी। इस मुद्दे में महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आईपीसी की धारा 376 व506 के तहत केस दर्ज उसे गिरफ्त में ले लिया है।