Breaking News

320 ग्राम स्मैक व चरस के साथ आशारोड़ी चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक युवक हुआ गिरफ्तार

आशारोड़ी चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान क्लेमेनटाउन पुलिस को सहारनपुर की ओर से आ रही एक कार से 320 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने कार सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

आशारोड़ी चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान क्लेमेनटाउन पुलिस को सहारनपुर की ओर से आ रही एक कार से 320 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने कार सवार तीन लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि यह हाईप्रोफाइल गिरोह काफी समय से स्मैक की तस्करी में लिप्त है। पुलिस को तीनों से उन लोगों के बारे में भी पता चला, जो इनसे स्मैक खरीदते थे।

एसओ क्लेमेनटाउन नरोत्तम बिष्ट ने बताया कि चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने सहारनपुर की ओर से आ रही कार को रोक कर तलाशी ली तो उसमें से स्मैक बरामद हुई। तीनों से सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला कि यह सभी नशा करने के साथ स्मैक की तस्करी भी कर रहे हैं।

आरोपितों की पहचान अनुराग बस्नेत व गगन सिंह निवासी नेहरू कॉलोनी व ऋषभ रतूड़ी निवासी बद्रीपुर जोगीवाला के रूप में हुई है। अनुराग मिलिट्री हॉस्पिटल गढ़ी कैंट में कैंटीन चलाता है। उसके पिता फौज से कर्नल के पद से सेवानिवृत्त हैं। ऋषभ दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट में काम करता है और उसके पिता टीएचडीसी में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। वहीं, गगन सिंह अभी डीएवी पीजी कॉलेज में बीकॉम तृतीय वर्ष का छात्र है। उसके पिता का देहांत हो चुका है, उनका ट्रांसपोर्ट का कारोबार था।

चरस के साथ एक गिरफ्तार

नेहरू कॉलोनी पुलिस ने अशोक विहार से जावेद खान पुत्र नवाब खान निवासी पटेल नगर को 60 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

About News Room lko

Check Also

बीजेडी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की मांग की, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने राजभवन के पास की नारेबाजी

भुवनेश्वर में बीजू जनता दल (बीजद) ने रविवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की ...