वाराणसी। महाप्रबंधक अंजली गोयल के नेतृत्व में बनारस रेल इंजन कारखाना द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कड़ी मेहनत एवं लगन से जून माह में मोजाम्बिक निर्यात हेतु 01 केप गेज रेल इंजन, जिसे 19 जून को मोजाम्बिक निर्यात किया जा चुका है। इस तरह से जून माह में कुल 33 रेल इंजनों का निर्माण किया गया। जिसमें WAG9HC के 25 विदयुत रेल इंजन, WAP7 के 07 विद्युत रेल इंजन शामिल हैं।
विदित हो कि बरेका ने कोविड 19 की कठिनाईयों के बावजूद जून महीने में 33 रेल इंजनों का निर्माण कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। यह उपलब्धि सभी विभागों के समर्पण एवं कठिन परिश्रम से सम्भव हुआ है।
उल्लेखनीय है कि यह उपलब्धि केवल 26 दिनों के कार्यदिवस में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कोविड प्रतिबंधों एवं सामाजिक दूरी के बावजूद हासिल की गयी। इस अवसर पर महाप्रबंधक अंजली गोयल ने समस्त विभागाध्यक्षों एवं उनके समर्पित टीम की विशेष रूप से सराहना की।