• सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में समापक भुगतान प्रपत्र प्रदान किया गया
लखनऊ। अपनी रेल सेवा का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुए 31 जनवरी 2024 को उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के 41 रेल कर्मचारी अपनी रेल सेवा से निवृत्त हुए।
👉पूर्व राजनयिक संजय वर्मा संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य नियुक्त, यूपीएससी अध्यक्ष मनोज सोनी ने दिलाई शपथ
इन सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आज 1 फरवरी 2024 को मंडल कार्यालय में आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह के अंतर्गत प्रत्येक सेवानिवृत्त कर्मचारी को समापक भुगतान प्रपत्र प्रदान किया गया। जिसका भुगतान कर्मी के नामांकित बैंक खाते में सीधे RTGS के माध्यम से भेजा जायेगा एवं कर्मचारी के खाते में स्वतः क्रेडिट हो जायेगा. इन कर्मचारियों को कुल ₹13,22,60,594 का भुगतान किया गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के प्रारंभ में मंडल कार्मिक अधिकारी अमित पाण्डेय ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों का स्वागत किया तथा उनकी रेल सेवाओं हेतु सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
👉‘अंतरिम बजट GDP यानी गवर्नेंस, डेवलपमेंट और परफॉर्मेंस की झलक’, राजकोषीय घाटे पर ये बोलीं सीतारमण
इसके उपरांत अपर मण्डल रेल प्रबंधक शिवेन्द्र शुक्ला द्वारा प्रत्येक कर्मचारी को समापक भुगतान प्रपत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक, एसएम शर्मा ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों से संवाद किया साथ ही अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी