Breaking News

5 वर्ष पूर्व 11 साल के लड़के संग सामूहिक दुष्कर्म कर बनाया विडियो व इस तरह किया ब्लैकमेल

फैसलाबाद से एक हैरान करने वाला मामला समक्ष आया है। इस मामले में पाक के फैसलाबाद में एक और बाल उत्पीड़न का मामला समक्ष आया है।

दरअसल यहां के तरखानी थाना में बीते वीरवार को 5 वर्ष पूर्व एक 11 साल के लड़के संग सामूहिक दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज किया गया है।

वहीं, पिछले सप्ताह इसी पुलिस थाने में बच्चों संग यौन हमलों के 4 मामले दर्ज किए गए थे। इस मामले में प्राप्त शिकायत केमुताबिक, ”आरोपी तथा उसके 5 साथी एक 11 वर्षीय लड़के को आरोपी के घर ले गए, जहां उन्होंने उसके साथ ‘गैंगरेप’ कियाएवं इस घटना का वीडियो बनाकर अगले 5 वर्षों तक वे उसे ब्लैकमेल करते रहे।

इंटरनेट पर क्लिप अपलोड करने की धमकी देकर आरोपियों ने पीड़ित से 65 हजार रुपए भी ले लिए।” इस मामले के आरोपी पूर्व से ही इस प्रकार के कुछ दूसरे मामलों में भी नामजद हैं एवं यह पहला ऐसा मामला नहीं है बल्कि इसके पूर्व अनेक ऐसे मामले समक्ष आ चके हैं जो चौंकाने वाले रहे हैं।

About News Room lko

Check Also

चौंकाने वाला: ट्रंप बने नए पोप, व्हाइट हाउस ने अमेरिकी राष्ट्रपति की तस्वीर साझा की

वाशिंगटनः पोप फ्रांसिस के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नये पोप बन गए हैं। ह्वाइट ...