Breaking News

कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच टूंडला विधानसभा सीट के लिए हुआ 54 फीसदी मतदान

यूपी के फ़िरोज़ाबाद जनपद की टूण्डला विधानसभा क्षेत्र में आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 54 फीसदी मतदान हुआ। कोविड की गाइडलाइन का भी पालन किया गया। उपचनाव के लिए किये गए मतदान में 10 प्रत्याशियों का भाग ईवीएम में कैद हो गया।

आपको बता दें कि फ़िरोज़ाबाद जनपद की टूण्डला विधानसभा सीट पर साल 2017 में हुए आम चुनाव में बीजेपी के एसपी सिंह बघेल जीते थे। लेकिन उनके द्वारा आगरा सीट से लोकसभा सीट पर चुनाव जीतने के बाद उन्होंने टूंडला से इस्तीफा दे दिया था।

इस सीट पर तीन लाख 60 हजार वोटरों की संख्या थी, जिनमे से 54 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। गांव रूधऊ मुस्तक़िल के ग्रामीणों ने विकास न होने पर चुनाव का पूरी तरह से बहिष्कार किया है। मतगणना अब 10 नबम्बर को होगी।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...