Breaking News

फैजाबाद से 70 किमी दक्षिण-पूर्व में 5.9 तीव्रता का भूकंप, एनसीआर में महसूस किए गए झटके

अफगानिस्तान, पाकिस्तान समेत जम्मू-कश्मीर और दिल्ली एनसीआर में रविवार को भूकंप (earthquak)  के झटके महसूस किए गए हैं। अफगानिस्तान में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 मापी गई है।  यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के हवाले से बताया कि रविवार को सुबह करीब 10.19 बजे अफगानिस्तान के फैजाबाद से 70 किमी दक्षिण-पूर्व में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया।

👉नया संसद भवन भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में नया स्वर्णिम अध्याय : योगी आदित्यनाथ

भूकंप earthquake

भूकंप के झटके पाकिस्तान के कुछ हिस्सों, जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर, पुंछ और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में भी महसूस किए गए। फिलहाल, कहीं भी भूकंप से जान माल की क्षति के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

  • भूकंप आने की स्थिति में हमेशा शांत रहना चाहिए और दूसरों को आश्वस्त करना चाहिए।
  • घटना के दौरान, हमेशा सबसे सुरक्षित जगह की तलाश करनी चाहिए। जैसे- खुली जगह, इमारतों से दूर खड़े होना चाहिए।
  • घर के अंदर रहने वाले वैसे लोग जो समय रहते नहीं निकल पाते, उन्हें डेस्क, टेबल या बिस्तर के नीचे छिप जाना चाहिए। साथ ही शीशे वाले खिड़कियों से दूर रहना चाहिए।
  • शांत रहते हुए इमारत से बाहर जाने की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे भगदड़ मच सकती है।
  • यदि बाहर हैं तो इमारतों और बिजली के तारों से दूर हट जाना चाहिए और चलते वाहनों को तुरंत रोक देना चाहिए।
  • 0 से 1.9- सिर्फ सिस्मोग्राफी से पता चलेगा।
  • 2 से 2.9- हल्के झटके लगते हैं।
  • 3 से 3.9- कोई तेज रफ्तार गाड़ी आपके बगल से गुजर जाए, ऐसा असर होता है।
  • 4 से 4.9- खिड़कियां हिलने लगती है। दीवारों पर टंगे सामान गिर जाते हैं।
  • 5 से 5.9- घरों के अंदर रखे सामान जैसे फर्नीचर आदि हिलने लगते हैं।
  • 6 से 6.9- कच्चे मकान और घर गिर जाते हैं। घरों में दरारें पड़ जाती है।
  • 7 से 7.9- बिल्डिंग और मकानों को नुकसान होता है। गुजरात के भुज में 2001 और नेपाल में 2015 में इतनी तीव्रता का भूकंप आया था।
  • 8 से 8.9- बड़ी इमारतें और पुल धाराशायी हो जाते हैं।
  • 9 और उससे ज्यादा- सबसे ज्यादा तबाही। कोई मैदान में खड़ा हो तो उसे भी धरती हिलती हुई दिखेगी। जापान में 2011 में सुनामी के दौरान रिक्टर स्केल पर तीव्रता 9.1 मापी गई थी।

About News Room lko

Check Also

भाषा विवि में हुआ इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन

लखनऊ।  ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में इंजीनियरिंग संकाय द्वारा इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन ...