मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंच चुके हैं।सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में इंडिया मोबाइल कांग्रेस में शामिल होंगे।सीएम ने 5जी को नए भारत की शक्ति बाताया। इस मौके पर सीएम ने कहा- 5 जी दुनिया की तस्वीर बदल देगी। लखनऊ समेत देश के कई शहरों को आज से 5जी सेवा मिली है।
आपको बता दें की आज यानी एक अक्टूबर को नई दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के 14 शहरों में 5जी सुविधा की लांचिंग करेंगे। इसमें वाराणसी भी शामिल है। सीएम इसके साक्षी बनेंगे। फिलहाल बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुविधा रहेगी।
सीएम योगी ने ट्वीट करके लिखा- आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा आज देश में 5G सेवाओं का शुभारंभ ‘विकसित भारत-डिजिटल भारत’ के अमृत प्रण की सिद्धि का जनाकांक्षी विजन है इस नए युग की शुरूआत हेतु अभिनंदन प्रधानमंत्री जी!मुख्यमंत्री कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्धजनों को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी त्योहारों व देव दीवापली की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।