Breaking News

कोरोना से लड़ने में मीडिया की भूमिका की प्रधानमंत्री मोदी ने की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ कह दिया है कि कोरोनावायरस के चलते संसद की कार्यवाही स्थगित नहीं होगी। भाजपा की संसदीय दल की बैठक में मोदी ने कहा कि संसद का बजट सत्र पूरा चलेगा। उन्होंने कोरोनावायरस को लेकर मीडिया की रिपोर्टिंग की भी तारीफ की है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कोरोना को लेकर मीडिया ने सिर्फ पॉजिटिव खबरें दिखाई हैं।

गौरतलब है कि भाजपा की संसदीय दल की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सांसदों को कोरोना से लड़ने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी प्रेजेटेंशन के जरिए दी और सभी को ताकीद किया कि वो वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करें।

सांसदो को इस सदर्भ में अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान चलाने के लिए भी कहा गया है। संसद के जीएमसी बालयोगी ऑडिटोरियम में बुलायी बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यस बैंक के बारे में उठाए गए कदमों के बारे में भी सांसदों को जानकारी दी।

About Aditya Jaiswal

Check Also

BJP ने पूछा- आतिशी के पास कहां से आया केजरीवाल का पत्र, बिना दस्तखत की चिट्ठी को बताया फ्रॉड

अरविंद केजरीवाल की रिमांड पर अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया है। कुछ ही देर ...