Breaking News

देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 6977 नए मामले, कुल आंकड़ा 1,38,845

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 38 हजार 845 तक पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में सामने आए नए मामलों की बात करें तो सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6977 नए मामले सामने आए और 154 लोगों की मौत हो हुई है।

कोरोना को लेकर सोमवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक, अब देश में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 38 हजार 845 है, जिसमें 4 हजार 21 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 57 हजार के पार पहुंच गया है। अब तक 57 हजार 721 लोग ठीक हो चुके हैं। बता दें कि देश में 77 हजार 103 एक्टिव केस हैं।

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 3 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। अब यहां कुल मरीजों की संख्या 50 हजार के पार है और 1635 लोगों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 16 हजार 277 हो गया है और 111 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 14 हजार के पार पहुंच गया है। यहां अब तक 858 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसके अलावा दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 13 हजार 418 हो गई है, जिसमें 261 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 6268 हो गई है, जिसमें 161 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में मरीजों का आंकड़ा 6665 है और 290 लोगों की मौत हो चुकी है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

ओडिशा के विधायक मोहम्मद मुकीम की सजा निलंबित, कोर्ट ने राज्य सरकार को भेजा नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को भ्रष्टाचार के मामले में ओडिशा के कांग्रेस विधायक मोहम्मद मुकीम ...